गोरखपुर। एक महिला जिसका नाम रेशमा सिसवा बाजार महाराजगंज की रहने वाली । जो चौकी असुरन पर आई और बताई की मेरा पर्स जिसमें 50,000 का जेवर वह ₹5000 नगद जो छूट गया जेवर में मंगलसूत्र का लाकेट कान का बाली मांग टीका टूटा हुआ अंगूठी था जो कि बस में छूट गया है इस पर चौकी प्रभारी असुरन वह हमराही तथा हांक् 24 जिसमें एस आई रणजीत सिंह बघेल कांस्टेबल राकेश कुमार कांस्टेबल जितेंद्र सिंह कांस्टेबल संदीप की तत्परता से बस का पीछा करते हुए छात्रसंघ चौराहे पर गाड़ी को रोककर चेक किया गया था सीट पर रखा हुआ पर्स मिला जिसे लाकर पीड़ित को सुपुर्द किया गया। खोया हुआ पर्स वापस पाकर महिला का चेहरा खिल उठा और उसने पुलिस की प्रशंसा की।