*शहर के एक व्यस्त चौराहे पर हो सकती हैं अतिक्रमण को लेकर यह बड़ी कार्यवाही!!*
*तस्लीम बेनकाब*
मुजफ्फरनगर।
*यातायात व्यवस्था शहर में संतोष जनक नही कही जा सकती शहर को बसे हुए बहूत अरसा हो चुका बढ़ती भीड़ व वहानों की संख्या ने शहर को संकुचित ओर सिकोड़कर रख दिया हैं।*
*सड़को के चौड़ी करन एवं यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए मुख्य चौराहों पर ऐसी अवैध दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को चिनिहत कर किया जा रहा हैं जो यातायात व्यवस्था एवं सड़को के अतिक्रमण में बड़ी बाधा बने हुए हैं*
*सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार मीनाक्षी चौक पर कुछ ठिकाने दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को चिनिहत किया गया हैं जो अवैध रूप से बनी हैं!!तस्लीम बेनकाब*
*एमडीए से इनका पूरा ख़ाका खंगाला जा रहा हैं अनुमान लगाया जा रहा हैं जल्द ही महाबली की मदद से जल्द ही अवैध रूप से बनी दुकानों प्रतिष्ठानों को ध्वस्त किया जा सकता हैं*
*इसको लेकर एक सुगबुगाहट सी शुरू हो गई है जिसने जबरदस्त खलबली मचा कर रखी हुई हैं*
*ऐसी अवैध दुकान प्रतिष्ठान सुचारू यातायात में बड़ी बाधा बन हुए हैं जिनपर पुलिस प्रशासन एवं एमडीए का चाबुक कभी भी चल सकता है!*