बेंगलुरू की ट्रैफिक व्यवस्था दुनिया में सबसे खराब; पुणे पांचवे नंबर पर

 भारत की सिलिकॉन वैली बेंगलुरू में गाड़ियों की बढ़ती संख्या के चलते ट्रैफिक व्यवस्था एक बड़ी समस्या बन गई है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के दस बड़े ट्रैफिक समस्या वाले शहरों में बेंगलुरू पहले स्थान पर है. यहां का ट्रैफिक प्रेशर 71 प्रतिशत से भी ज्यादा है.


😓 एम्सटर्डम की एक नेवीगेशन कंपनी की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे ज्यादा खराब ट्रैफिक वाले शहरों में मनीला, बोगोटा, मास्को, लीमा, इस्तांबुल, जकार्ता के अलावा  बेंगलुरू सहित भारत के चार शहर-मुंबई, पुणे, और दिल्ली शामिल हैं.


🚘 भारत में  बेंगलुरू के बाद मुंबई चौथे स्थान पर और पुणे का स्थान पांचवा है. जबकि दिल्ली का स्थान दुनिया के सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले शहरों में आठवां है.


🛵 बेंगलुरू में लोग औसतन एक साल में करीब 243 घंटे ट्रैफिक में बिताते हैं. जबकि मुंबई में लोगों का औसतन समय साल में 209 घंटे ट्रैफिक में बीतता है और पुणे में औसतन 193 घंटे ट्रैफिक में जाता है।


Popular posts