राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के.शैलजा ने बुधवार को कहा कि केरल में 806 लोगों को संदिग्ध कोरोनावायरस को लेकर निगरानी में रखा गया है. इसमें से 10 लोग अस्पताल में हैं. उन्होंने कहा कि 19 लोगों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया था, जिसमें से नौ को छुट्टी दे दी गई है.
👀 *तेजी से फैल रहा है वायरस*
डब्ल्यूएचओ की प्राथमिक जांच से मिली जानकारी के मुताबिक, यह वायरस सी-फूड से जुड़ा है. कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है और इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. यह वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है. दुर्लभ स्थिति में पशु मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकते हैं.
🎯 वहीं पूरे चीन में अब तक करीब 6000 से अधिक मामले पाए जा चुके हैं. इन लोगों में उन लोगों की संख्या ज्यादा है जिनकी उम्र 60 के पार है.
⚡ *16 देश प्रभावित*
कोरोना वायरस से अबतक दुनिया के तकरीबन 16 देश प्रभावित हो चुके हैं. बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात में भी पहला मामला दर्ज किया गया. इसके अलावा अभी तक थाईलैंड में 14, हॉन्गकॉन्ग में 8, ताइवान में 8, जापान, सिंगापुर, मकाऊ और मलेशिया में 7-7, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में 5-5, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और जर्मनी में 4-4, कनाडा और वियतनाम में 2-2, कंबोडिया और नेपाल में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं।