*प्रतापगढ़ दिनांक - 16.02.2020 (थाना बाघराय)*
*लूट मे प्रयुक्त मो0सा0, लूट का मोबाइल फोन, लूट के 3200/-रु0, आधार कार्ड व 02 तमंचा तथा 02 कारतूस बरामद*
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में* आज दिनांक 16.02.2020 को जनपद प्रतापगढ़ के थाना बाघराय पुलिस को लुटेरे गैग का पर्दाफाश करते हुये 03 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट मे प्रयुक्त मो0सा0, लूट का 01 अदद मोबाइल फोन, लूट का 3200/-रु0, आधार कार्ड व 02 तमंचा तथा 02 कारतूस बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
01. अभिनाश सरोज पुत्र राम चन्द्र नि0 सराय पद्मावत थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज।
02. मोनू कुमार सरोज पुत्र महरानीदीन नि0 गौतम का पुरा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज।
03. मानसिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह नि0 सराय पद्मावत थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज।
*बरामदगीः-*
01. लूट की 01 अदद मोबाइल।
02. लूट के 3200/-रु0।
03. एक अदद आधार कार्ड।
04. 02 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।
05. घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल ।
*गिरफ्तारी का स्थान:-* दि0 16.02.2020 नगरहन के पुरवा से पहले पुल पर थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री दिनेश कुमार द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 16.02.2020 को थाना बाघराय के उ0नि0 अरविन्द कुमार उपाध्याय मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र बाघराय के नगरहन के पुरवा से पहले पुल पर से लूट मे प्रयुक्त मो0सा0, लूट का 01 अदद मोबाइल फोन, लूट का 3200/-रु0, आधार कार्ड व 02 तमंचा तथा 02 कारतूस साथ 03 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया गया।
*पूछतांछ का विवरण-*
पुलिस द्वारा की गयी कड़ाई से पूछताछ में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनों मिलकर लूट-पाट करते हैं। हमारे पास से जो अपाचे मोटर साइकिल व तमंचा तथा कारतूस बरामद हुआ है हम इसका प्रयोग लूट के लिए करते हैं। हम तीनों दिनांक 14.02.2020 को सायं करीब 07ः00 बजे पंचमहुआ की तरफ से इसी अपाचे मोटर साइकिल से आ रहे थे कि नगरहन का पुरवा से पहले ही एक को रोककर उसका मोबाइल और पैसा छीन लिए थे, उसी पैसों में आधार कार्ड भी था। हमारे पास से बरामद मोबाइल, आधार कार्ड व 3200/-रु0 उसी लूट के हैं। (इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 61/20 धारा 341, 392 भादवि पंजीकृत है,)
उक्त मु0अ0सं0- 61/20 के वादी को बुलाकर इन गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान करायी गयी तो वादी द्वारा बताया गया कि ये तीनों वहीं लूटेरें हैं, जिन्होंने दिनांक 14.02.2020 की सायं को नगरहन का पुरवा से पहले ही इसी अपाचे मोटर साइकिल से मेरे साथ लूट की थी।
*पुलिस टीमः-*
उ0नि0 अरविन्द कुमार उपाध्याय मय हमराह थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।