BSF के स्पेशल प्लेन से इंदौर पहुंची सेंट्रल टीम, COVID-19 से जंग की तैयारियों का लेंगे जायजा


इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में तेजी फैल रहे कोरोना के संक्रमण की मॉनिटरिंग और दिशा निर्देशन के लिए केंद्र सरकार ने अपना एक दल इंदौर भेजा है. बीएसएफ के स्पेशल प्लेन से ये केन्द्रीय दल यहां पहुंचा है जिसमें में डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारी, सीनियर आईएस अधिकारी और साइंटिस्ट शामिल हैं. ये दल इंदौर में कोरोना से जंग की तैयारियों को गाइड करने और सुपरविजन करने आया है।
भारत सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर गठित केन्द्रीय दल में केन्द्र सरकार के अतिरिक्त सचिव अभिलक्ष्य लिखी, सफदरजंग अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन हेड डॉ.जुगल किशोर,हेल्थ डायरेक्टर डॉ. अनिल रंगा, नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के संयुक्त सलाहकार नवल प्रकाश , खाद्य संचालक सिमरजीत कौर शामिल हैं।


Popular posts