धेय्य वाक्य सेवा करो के अनुरूप करें कार्य



जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स
समन्वयक डॉक्टर जगदेव ने रोवर्स रेंजर्स कैडेटों एवं शिक्षकों से अपील की
है कि इस संकट की घड़ी में अपने ध्येय वाक्य के अनुरूप कार्य करें।
उन्होंने कहा कि रोवरिंग का धेय्य वाक्य सेवा करो है इसे चरितार्थ करने
का यह सबसे उपयुक्त समय है।स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरों की जागरूक
करना हमारा धर्म है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण जो हालात है।
इसमें सरकार के दिशानिर्देशों को अलग-अलग नजरिए से देखा जा रहा है लेकिनऐसे हालात में सरकारी दिशानिर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करना हीराष्ट्रहित में है।
उन्होंने रोवर्स रेंजर्स के विद्यार्थियों से अपील की कि लॉक डाउन के  निय का पूर्ण पालन करें।
 उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है थोड़ी सी लापरवाही नेविश्व के कई देशों को तबाह कर दिया है भारत में समय से कठोर निर्णय लिएगए हैं जिसके आगामी परिणाम सुखद होंगे।
उन्होंने कहा कि रोवर्स रेंजर के आज़मगढ़ के संयोजक डॉ सफी उज्जमा, मऊ केडॉ अमरजीत, गाजीपुर के डॉ मनोज मिश्र एवं जौनपुर के डॉ संजय सिंह से इस
संबंध व्यापक चर्चा की गई है।


Popular posts