जौनपुर- लाइन बाजार पुलिस ने लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो दुकानदारों के विरूद्ध मकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार


        जौनपुर। जनपद में कोरोना संक्रमण के तहत मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा किये गये लाकडाउन में पुलिस अधीक्षक, व अपर पुलिस अधीक्षक नगर, के कुशल निर्देशन में सुशील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, व दिनेश प्रकाश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक, थाना- लाइन बाजार, मय हमराह का0 सत्यप्रकाश सिंह, का0 दिलीप सिंह, का0 विजय प्रकाश के लाकडाउन ड्यूटी में क्षेत्र में मामूर थे कि दो दुकानदारों क्रमशः सूरज चौहान पुत्र विक्रम चौहान नि0 पचहटियां थाना- लाइन बाजार, जिसकी मिठाई की दुकान रामघाट रोड निकट पचहटिया है एवं राजकुमार गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता नि0 नईगंज, थाना- लाइन बाजार, जिसकी फल की दुकान नईगजं में है। 
    इन दोनों दुकानदारों द्वारा लोक प्राधिकारी द्वारा सम्यक रूप से लाकडाउन हेतु जारी आदेश का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। इनको गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त दोनों दुकानदारों के विरूद्ध थाना- स्थानीय पर प्राथमिकी पंजीकृत किया गया। 
*पंजीकृत अभियोग-*
   1- मु0अ0सं0- 127/20 धारा 188/269 भादवि व 3 दि एपिडमिक डिसीजेज एक्ट 1897 बनाम सूरज चौहान 
   2- मु0अ0सं0- 129/20 धारा 188/269 भादवि व 3 दि एपिडमिक डिसीजेज एक्ट 1897 व 52(ख) राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन अधि0 बनाम राजकुमार गुप्ता
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 
1- सूरज चौहान पुत्र विक्रम चौहान नि0 पचहटियां थाना- लाइन बाजार, जौनपुर । 
2- राजकुमार गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता नि0 नईगंज, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-* 
 1- नि0 दिनेश प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थाना- लाइन बाजार। 
 2-का0 सत्यप्रकाश सिंह, का0 दिलीप सिंह, का0 विजय प्रकाश, थाना-लाइन बाजार, जौनपुर।