लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरहाना पार्क के निकट मिला कोरोना पॉजिटिव,
व्यक्ति का नाम शांति स्वरूप उर्फ गुड्डू (केबिल वाले)
कई दिनों से बुखार और खाँसी आने से मोहल्ले वालो ने दी थी सूचना
2 दिन पहले मेडिकल की टीम ने ले जा कर करवाया था जाँच
जाँच के बाद उसको वापस घर भेज दिया गया था
आज मरीज़ के पॉजिटिव होने की पुष्टि होने पर मरीज़ को लेने पहुँची मेडिकल टीम
पूरे एरिये को किया जाएगा शील।
मोहल्ले एवं घर वालों की जाँच के लिए मौके पर पहुँची मेडिकल की टीम