सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की और कहा कि हम किसी भी पत्रकार पर हुए हमले की निंदा करते हैं। हालांकि इस हमले में दोनों के किसी प्रकार की चोट नहीं आयी है। अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हमले के सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन पर आइपीसी की धारा 341 और 504 के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है।