अमेठी 23 अप्रेेल 2020 पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण मे मे अपराध एवं वांछित अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में संग्रामपुर पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को पकडने मे सफलता हासिल की है
अमेठी के क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय ने बताया कि आज दिनांक 23 अप्रेैल को प्र0नि0 राजीव सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र लक्ष्मी नरायन सोनी नि0 शीतलागंज थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को शीतलागंज पुलिया के पास से समय 11¬:00 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया ।
-
श्री राय ने बताया कि मु0अ0सं0 127/20 धारा 376,506,452, भादवि व 5(ड)/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)v एससी/एसटी एक्ट मे आरोपी को जेल भेज दिया गय
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्र0नि0 राजीव सिंह थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ,उ0नि0 प्रेम बहादुर यादव,उ0नि0 उपेन्द्र सिंह,
का0 मनीष कुमार ,का0 राजन कुमार ,म0का0 रिया राजपूत थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी शामिल थी