नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रियंका गांधी से मांगी के फूलपुर सीट लड़ना चाहते है चुनाव

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रियंका गांधी से मांगी के फूलपुर सीट लड़ना चाहते है चुनाव 


नसीमु्द्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया है कि वो प्रियंका गांधी से फूलपुर से चुनाव लड़ने के लिए गुजारिश करेंगे. उन्होंने कहा कि इस पर आखिरी फैसला प्रियंका को ही लेना है.



प्रयागराज: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रयागराज की फूलपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ाने की मांग लगातार तेज़ होती जा रही है. पार्टी के मंडल प्रभारी और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज जब कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने प्रयागराज पहुंचे तो उनके सामने भी ज़्यादातर स्थानीय नेताओं ने प्रियंका को ही फूलपुर से चुनाव लड़ाने की मांग की.


कार्यकर्ताओं के दबाव की वजह से नसीमुद्दीन सिद्दीकी को सबके सामने यह एलान करना पड़ा कि पंद्रह मार्च को दिल्ली में प्रियंका गांधी से होने वाली मुलाकात में वह यहां के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को अपनी सिफारिश के साथ उनके सामने रखेंगे.


उन्होंने कार्यकर्ताओं के सामने कहा कि मंडल का इंचार्ज होने के नाते वह खुद भी यह चाहते हैं कि प्रियंका गांधी फूलपुर से ही चुनाव लड़ें, इसलिए प्रियंका से खुद भी पंडित नेहरू की सरजमीं फूलपुर से चुनाव लड़ने की गुजारिश करेंगे.


 


PM मोदी की सीट वाराणसी से प्रियंका करेंगी चुनावी मुहिम का आगाज, नाव से जाएंगी प्रयागराज


 


हालांकि उन्होंने साफ़ किया कि इस बारे में आख़िरी फैसला खुद प्रियंका को ही लेना है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि प्रियंका अपने पुरखों की सरजमीं पर आने को खुद भी बेताब हैं. अगले हफ्ते ही वह प्रयागराज आ रही हैं और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.


 


उन्होंने बताया कि वह अपने पैतृक आवास स्वराज भवन में रुकेंगी और एक सेमिनार के ज़रिये युवाओं से मुखातिब होंगी. गौरतलब है कि प्रयागराज की कांग्रेस कमेटी ने तीन दिन पहले ही प्रियंका को फूलपुर सीट से उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव पास कर उसे पार्टी हाईकमान को भेजा था.